NXT डिजिटल ब्रांड नाम से हिट्स प्लेटफार्म का शुभारंभ

NXT digital brand platform launched Hits

प्रश्न-NXT डिजिटल ब्रांड नाम से हिट्स प्लेटफार्म का शुभारंभ किस ग्रुप के द्वारा किया गया है?
(a) रिलायंस ग्रुप
(b) टाटा ग्रुप
(c) हिन्दुजा ग्रुप
(d) भारती ग्रुप
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा 16 सितंबर 2015 को डिजिटलीकरण पहल के अंतर्गत हेड एंड इन द स्काई (हिट्स) डिजिटल प्लेटफार्म की शुरूआत की गई।
  • हिट्स डिजिटल प्लेटफार्म की शुरूआत हिन्दुजा समूह के NXT डिजिटल ब्रांड नाम से की गई।
  • हिट्स डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से उपभोक्ता अपनी इच्छानुसार राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय विषयों के लगभग 500 चैनलों का लाभ ले सकेंगे।
  • सरकार के इस पहल से उपभोक्ता टीवी चैनलों की सुविधा के अलावा ई-एप्लीकेशन और लाइव टीवी का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस सुविधा का लाभ वर्तमान में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब एवं कर्नाटक के लोग उठा सकते हैं। भविष्य इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा।
  • NXT डिजिटल, अगली पीढ़ी की एमपीइजी-4 सेवा है जिसका उद्देश्य केबल आपरेटरों एवं ग्राहकों को डिजिटल सेवा प्रदान करना है।
  • इस तकनीक का प्रयोग मोबाइल, टेबलेट जैसे उपकरणों पर टीवी सेवा प्रदान करने में किया जा सकता है।
  • इस तकनीक से आपातकाल की स्थिति में दूरदराज के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित की जा सकगी।
  • NXT डिजिटल द्वारा विकसित की गयी तकनीक COPE (Cable Operators Premises Equipment) देश में डिजिटलीकरण के प्रसार में सहायक होगा। इस विशेष उपकरण के माध्यम से एनालॉग सेवा को समाप्त कर पूर्णरूप से डिजिटल किया जाएगा।
  • हेड एंड-इन-द स्काई (हिट्स) एक सेटेलाइट कम्युनिकेशन वितरण प्लेटफार्म है। भारत में इसकी शुरूआत करने की अनुमति नवंबर 2009 में दी गई।
  • इस प्लेटफार्म से डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126954
http://digitalindiamib.com/hits.pdf
http://economictimes.indiatimes.com/industry/media/entertainment/media/hinduja-ventures-to-invest-rs-5000-crore-in-digital-space/articleshow/48989469.cms
http://www.businesstoday.in/current/corporate/fm-arun-jaitley-hits-service-hinduja-pegs-outlay-rs-5k-cr/story/223821.html