BEML तथा BEL के मध्य समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 4 अप्रैल‚ 2024 को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने संयुक्त रूप से इंडिजेनस ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम (i-TCMS) विकसित करने हेतु एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
(ii) BEML और BEL के मध्य साझेदारी का उद्देश्य ट्रेन नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के मुख्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान समझौता-ज्ञापन का आदान प्रदान किया गया।
  • वर्तमान में‚ ट्रेन नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली (TCMS) मुख्य रूप से प्रणोदन आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आपूर्ति की जाती है‚ जिससे आयातित प्रौद्योगिकी पर निर्भता बढ़ा जाती है।
  • TCMS (ट्रेन नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली) को ट्रेन का मस्तिष्क के रूप में जाना जाता है।
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) वर्ष 1954 में स्थापित रक्षा मंत्रालय (MoD) के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://infra.economictimes.indiatimes.com/news/railways/beml-bel-forge-partnership-to-develop-indigenous-train-control-management-system/109070341