शरीफ इस्माइल

Sherif Ismail

प्रश्न-हाल ही में शरीफ इस्माइल को निम्न में से किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया-
(a) पाकिस्तान
(b) इंडोनेशिया
(c) अफगानिस्तान
(d) मिस्र
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2015 को पूर्व पेट्रोलियम मंत्री शरीफ इस्माइल ने मिस्र के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • पद एवं गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने दिलाई।
  • उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पूर्व प्रधानमंत्री इब्राहिम माहलाब की सरकार ने इस्तीफा दे दिया था।
  • नव नियुक्त प्रधानमंत्री शरीफ पेशे से एक इंजीनियर हैं जो कि मिस्र सरकार के स्वामित्व वाली तेल कंपनी गानौब एल वाडी (Ganoub El Wadi) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://egyptianstreets.com/2015/09/12/sherif-ismail-appointed-egypts-new-prime-minister-after-cabinet-resignation/
http://www.dailynewsegypt.com/2015/09/19/sherif-ismails-cabinet-takes-oath/
http://english.ahram.org.eg/NewsContent/1/64/141862/Egypt/Politics-/Egypts-Sherif-Ismail-cabinet-with–new-faces-sworn.aspx
https://en.wikipedia.org/wiki/Sherif_Ismail