स्पेसएक्स द्वारा बैंडवैगन-1 राइडशेयर मिशन लांच

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 7 अप्रैल‚ 2024 को स्पेसएक्स द्वारा बैंडवैगन-1 राइडशेयर मिशन लांच किया गया।
(ii) बैंडवैगन-1 राइडशेयर मिशन के तहत कुल 11 उपग्रहों को कक्षा में भेजा गया।
(iii) बैंडवैगन-1 को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि वैंडवैगन-1 मिशन ने दक्षिण कोरिया के लिए एक सिंथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह भी लांच किया है।
  • इस मिशन में कोरिया के 425 Sat, हॉकआई 360 के क्लस्टर 8 और 9, टायवाक इंटरनेशनल के सेंटोरी-6‚ आईक्यूपीएस के क्यूपीएस-एसएआर-7 (जिसे टीएसयूकेयूवाईओएमआई-II के नाम से भी जाना जाता है) और टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड के TSAT – 1A अंतरिक्ष यान शामिल थे।
  • यह स्पेस एक्स का वर्ष 2024 का 35वां मिशन था।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.yahoo.com/news/spacex-launched-bandwagon-1-rideshare-160000368.html

https://www.space.com/spacex-bandwagon-1-rideshare-mission-launch