जिम्बॉब्वे में सूखे के कारण राष्ट्रीय आपदा घोषित

प्रश्न – अप्रैल‚ 2024 में जिम्बॉब्वे में सूखे के कारण राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 3 अप्रैल‚ 2024 को जिम्बॉब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने देश में सूखे के कारण राष्ट्रीय आपदा की स्थिति की घोषणा की।
(2) सूखे का कारण अल नीनो प्रभाव है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • यूनाइटेड स्टेट्‌स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) में अनुमान लगाया है कि दक्षिण अफ्रीका में 20 मिलियन लोगों को खाद्य राहत की आवश्यकता है।
  • खाद्य राहत की आवश्यकता वर्ष 2025 तक बढेगी।
  • इस संबंध में सबसे अधिक चिंता वाले क्षेत्रों में जिम्बॉब्वे‚ दक्षिणी मलावी‚ मोजाम्बिक के कुछ हिस्से और दक्षिणी मेडागास्कर शामिल हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://apnews.com/article/zimbabwe-mnangagwa-drought-disaster-famine-91905891189eb9eb491e7e40a335d53e