HDFC बैंकः बाजार पूंजीकरण में तीसरी बड़ी भारतीय कंपनी

HDFC Bank becomes third Indian company to cross $100 billion-mark
प्रश्न-एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजी करण पहली बार 100 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया।
(a) 18 दिसंबर, 2019 को
(b) 16 दिसंबर, 2019 को
(c) 17 दिसंबर, 2019 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 दिसंबर, 2019 को HDFC बैंक के शेयर की कीमतों में तेजी के फलस्वरूप इसका बाजार पूंजीकरण 100 बिलियन डॉलर के स्तर को पार कर गया।
  • ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली HDFC बैंक देश की तीसरी कंपनी है।
  • बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में शीर्ष कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसका बाजार पूंजीकरण 140.74 बिलियन डॉलर है।
  • दूसरे स्थान पर 114.60 बिलियन डॉलर के साथ TCS है एवं तीसरे स्थान पर HDFC बैंक है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.timesnownews.com/business-economy/companies/article/hdfc-bank-becomes-third-indian-company-to-cross-100-billion-mark/529243

https://www.businesstoday.in/markets/company-stock/hdfc-bank-hits-fresh-lifetime-high-crosses-100-billion-in-market-cap/story/392326.html