CCI ग्रीन चैनल के तहत तीन प्रस्तावों को स्वतः मंजूरी

Three combinations get automatic approval under CCI Green Channel
प्रश्न-हाल ही में ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ (CCI) ग्रीन चैनल के तहत तीन प्रस्तावों को स्वतः मंजूरी मिली जिनमें एक है-
(a) ‘आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड’ एवं IDBI MF ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड’ दोनों के शत-प्रतिशत अधिग्रहण से संबंधित
(b) ‘अदानी इलेक्टिसिटी मुंबई लिमिटेड’ एवं अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई सर्विसेज लिमिटेड’ दोनों के ‘कुवैत होल्डिंग्स’ के द्वारा अधिग्रहण से संबंधित
(c) ‘HDFC एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड’ एवं HDFC MF ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड’ दोनों के शत प्रतिशत अधिग्रहण से संबंधित
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 दिसंबर, को भारतीय कॉर्पोरेट जगत में अधिग्रहण के तीन ग्रीन चैनल संयोजनों को  CCI (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग) ग्रीन चैनल के तहत स्वतः मंजूरी मिल गई। जो इस प्रकार हैं-
  • ‘IDBI एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड’ एवं ‘IDBI MF ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड’ दोनों के शत प्रतिशत इक्विटी शेयर का ‘मुथुट फाइनेंस लिमिटेड’ के द्वारा अधिग्रहण।
  • ‘अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड’ और ‘अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई सर्विसेज लिमिटेड’ दोनों के 25.1 % शेयर का कतर होल्डिंग्स के द्वारा अधिग्रहण।
  • GVK एअरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (GVKAHL) का ‘ग्रीन रॉक’ नेशनल इन्वेस्टमेंट एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) एवं ‘इंडो-इंफ्रा’ के द्वारा अधिग्रहण।
  • ग्रीन चैनल
  • CCI कुछ शर्तों के तहत निश्चित प्रकार के विलय और अधिग्रहण को शीघ्र मंजूरी देने के लिए एक स्वचालित प्रणाली की अनुमति देता है जिसे ग्रीन चैनल कहते हैं।
  • ग्रीन चैनल के तहत कुछ पूर्व लिखित मापदंडों के आधार पर मंजूरी दी जाती है।
  • ग्रीन चैनल की अवधारणा पहले से ही सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों में मौजूद है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1597089

https://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/three-proposals-get-automatic-nod-under-cci-green-channel/article30361705.ece