हैंडीकैप इंटरनेशनल के सद्भावना राजदूत

NEYMAR JR BECOMES HANDICAP INTERNATIONAL AMBASSADOR

प्रश्न-हाल में किस अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर को हैंडीकैप इंटरनेशनल संगठन का नया सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) पॉल वोग्बा
(d) नेमार जूनियर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार जूनियर गैर-सरकारी संगठन ‘हैंडीकैप इंटरनेशनल’ (Handicap International) के सद्भावना राजदूत (Goodwill) एंबेस्डर बने। (15 अगस्त, 2017)
  • नेमार दुनिया के सबसे कमजोर, गरीब देशों में रहने वाले, संघर्षों और प्राकृतिक आपदाओं के शिकार विकलांग लोगों को सशक्त बनाने में संगठन को सहयोग प्रदान करेंगे।
  • राजदूत बनते ही नेमार ने सबसे पहले दुनियाभर में विकलांग लोगों को समर्थन हेतु संदेश भेजा।
  • हैंडीकैप इंटरनेशनल (NGO) का मुख्यालय फ्रांस और बेल्जियम में स्थित है।
  • संगठन का उद्देश्य संघर्षों और प्राकृतिक आपदाओं में विकलांग और घायल लोगों को गरीबी और अपवर्जन की स्थिति में सहायता करना है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/HI_UnitedStates/status/897474927250608128
http://www.espn.in/football/paris-saint-germain/story/3181120/psgs-neymar-becomes-ambassador-for-handicap-international
http://www.espn.in/football/paris-saint-germain/story/3181120/psgs-neymar-becomes-ambassador-for-handicap-international