8वीं विश्व नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी कांग्रेस-2017

8th World Renewable Energy Technology Congress

प्रश्न-21-23 अगस्त, 2017 के मध्य ‘8वीं विश्व नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी कांग्रेस’ कहां आयोजित की जा रही है?
(a) कोलंबो
(b) दिल्ली
(c) काबुल
(d) टोकियो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21-23 अगस्त, 2017 के मध्य ‘8वीं विश्व नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी कांग्रेस’ (8th World Renewable Energy Technology Congress) दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से द एनर्जी एंड इनवॉयरमेंट फाउंडेशन (The Energy and Environment Foundation) द्वारा किया जा रहा है।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Renewable Energy: Global Cooperation for Sustainability” है।
  • इस वार्षिक सम्मेलन की परिकल्पना और योजना ‘वर्ष 2022 तक सबके लिए ऊर्जा स्वतंत्रता और बिजली’ प्राप्त करने के भारत के विजय की पृष्ठभूमि में तैयार की गई है।
  • यह सम्मेलन स्वच्छ, विश्वसनीय और किफायती ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नवीन हरित प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170124
https://www.facebook.com/ReTechCongress/photos/pcb.1499096100129558/1499094666796368/?type=3&theater
http://wretc.in/downloads/8th-WRETC-Programme.pdf