पूर्वोत्तर में दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

Tripura Cricket Association to build 25,000-seat international stadium in Agartala with BCCI aid

प्रश्न-त्रिपुरा में 20 अगस्त, 2017 को पूर्वोत्तर के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कहां पर किया गया?
(a) नरसिंहगढ़
(b) अम्लासा
(c) उदयपुर
(d) बेलोनिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक सरकार ने पूर्वोत्तर में गुवाहाटी के बाद दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। (20 अगस्त, 2017)
  • स्टेडियम का निर्माण त्रिपुरा क्रिकेट संघ (TCA) और बीसीसीआई के सहयोग से नरसिंहगढ़, अगरतला में किया जाएगा।
  • परियोजना का अनुमानित व्यय 200 करोड़ रुपये है, जिसका 50 प्रतिशत वहन बीसीसीआई करेगा।
  • इस विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 25 हजार दर्शकों की होगी।

संबंधित लिंक
http://www.firstpost.com/firstcricket/sports-news/tripura-cricket-association-to-build-25000-seat-international-stadium-in-agartala-with-bcci-aid-3953521.html
http://www.hindustantimes.com/cricket/tripura-to-partner-bcci-in-building-25-000-capacity-cricket-stadium/story-mXv5xZMxABjs2kwWvP9SOP.html