5वां नेशनल मिनीकॉय फेस्टिवल-2016

5th National Minicoy Fest 2016 lakshadweep

प्रश्न-27-28 दिसंबर, 2016 के मध्य 5 वें नेशनल मिनीकॉय फेस्टिवल-2016’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) दमन एवं दीव
(c) लक्षद्वीप
(d) तिरुअनंतपुरम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27-28 दिसंबर, 2016 के मध्य 5वें नेशनल मिनीकॉय फेस्टिवल (5th National Minicoy Festival-2016) का आयोजन मिनिकॉय द्वीप लक्षद्वीप में किया गया।
  • इस दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने किया।
  • इसका आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष किया जाता है।
  • इस अवसर पर नौका दौड़, पारंपरिक खाद्योत्सव एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।
  • इस महोत्सव में भारतीय नौसेना एवं भारतीय तट रक्षक बल के कार्मिकों ने भी प्रदर्शन किया।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8228329_National-Minicoy-fest-kicks-off–Jahadhoni-woos-audience.html
http://lakshadweep.nic.in/VDVersion4Apps/minicoyfest/index.html
http://www.dailyexcelsior.com/national-minicoy-fest-kicks-off-jahadhoni-woos-audience/