27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 2019

27th National Children’s Science Congress
प्रश्न-27-31 दिसंबर, 2019 के मध्य 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 2019 कहां संपन्न हुआ?
(a) लखनऊ
(b) रायपुर
(c) इंदौर
(d) तिरुवनन्तपुरम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27-31 दिसंबर, 2019 के मध्य 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, (27th National Children’s Science Congress), 2019 तिरुवनन्तपुरम, केरल में संपन्न हुआ।
  • मुख्य विषय – ‘‘एक स्वच्छ हरा-भरा और स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवपरिवर्तन (Science, Technology and Innovation for a Clean, Green and Healthy nation)।
  • उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
  • यह राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का कार्यक्रम है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ncsc-india.in/downloads/ncsc-brochure.pdf

http://ncsc-india.in/index.php

https://www.thehindu.com/news/cities/Thiruvananthapuram/useful-innovations-from-junior-science-wizards/article30437297.ece

One thought on “27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 2019”

  1. हेलो सर मुझे एक ऐसा टॉपिक चाहिए जो कि एक ही यूनिट हो और मतलब गांव के लोग हैंउस पर विचार करें और मुझे कुछ लाभ हो ऐसे ही कोई ऐसे ही कोई टोपी मुझे चाहिए और मुझे खोजने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगा लेकिन गांव के लोग मानेंगे भी या नहीं मेरे बातों को समझेंगे या नहीं मुझे यही प्रॉब्लम हो रहा है कोई सलूशन दीजिए सर

Comments are closed.