डॉर्नियर-228

IAF chief formally inducts Dornier aircraft into No. 41 Squadron
प्रश्न-31 दिसंबर, 2019 को नई नेविगेशन प्रणाली युक्त विमान, डॉर्नियर-228 किस सेना में शामिल हुआ?
(a) वायु सेना
(b) थल सेना
(c) नौसेना
(d) भारतीय तटरक्षक बल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 31 दिसंबर, 2019 को नई नेविगेशन प्रणाली से युक्त विमान डॉर्नियर-228 वायुसेना में शामिल हुआ।
  • वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने इस विमान को दिल्ली के पालम वायुसैनिक स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम वायुसेना के 41वें स्क्वाड्रन-ऑटर्स में शामिल किया।
  • उल्लेखनीय है कि डॉर्नियर विमान-228 के इस बदले हुए संस्करण को वायुसैनिक अड्डों में लागू की गई आधुनिक एयरफील्ड अवसंरचना के बाद लाई गई स्वदेश निर्मित नेविगेशन प्रणाली के साथ समन्वय बनाने के लिए शामिल किया जा रहा है।
  • 19 सीटर यह विमान एक अत्यधिक बहुमुखी बहुउद्देशीय (Highely Versative multipurpose) हल्का परिवहन विमान है। इसमें डुप्लीकेट कंट्रोल की भी सुविधा भी दी गई है।
  • इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL) द्वारा विकसित किया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1598058

https://www.indiatoday.in/india/story/iaf-chief-formally-inducts-dornier-aircraft-into-no-41-squadron-1632959-2019-12-31

https://www.aninews.in/news/national/general-news/air-chief-formally-inducts-fis-dornier-aircraft-into-no-41-squadron20191231193747/