स्पेस एक्स द्वारा ‘मीथेन सैट उपग्रह’ लॉन्च

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 4 मार्च‚ 2024 को स्पेस एक्स द्वारा कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से ‘मीथेन सैट उपग्रह’ को लांच किया गया।
(ii) मीथेन सैट उपग्रह को स्पेस एक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया।
(iii) मीथेन सैट उपग्रह को पर्यावरण रक्षा कोष (EDF) के नेतृत्व में निर्मित एवं विकसित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (ii) और (iii)
(d) (i),(ii) और (iii)
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.space.com/methane-tracking-satellite-launch-spacex-transporter-10

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.