कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) अधिनियम

प्रश्न – मार्च‚ 2024 में यूरोपीय संसद द्वारा पारित कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) अधिनियम के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 13 मार्च‚ 2024 को यूरोपीय संसद द्वारा कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) अधिनियम पारित किया गया।
(2) यह अधिनियम नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुरक्षा और मौलिक अधिकारों का अनुपालन सुनिश्चित करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) (1) एवं (2) गलत है।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • यूरोपीय स्टार्टअप‚ ओपन एआई‚ गूगल जैसे सामान्य एआई मॉडल के निर्माता को इंटरनेट पर टेक्स्ट‚ चित्र‚ वीडियो और अन्य डेटा का विस्तृत विवरण प्रदान करना अनिवार्य है।
  • इनका उपयोग किया जा सकता है शासकीय निकाय के प्रशिक्षित करने के साथ-साथ ईयू कॉपीराइट कानून का पालन करवाने के लिए।
  • प्रणालीगत जोखिम उत्पन्न करने वाले बड़े और शक्तिशाली एआई मॉडल का गहन परीक्षण किया जाएगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.europarl.europa.eu/news/en/press-room/20240308IPR19015/artificial-intelligence-act-meps-adopt-landmark-law

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.