17वें आसियान-भारत आर्थिक मंत्री परामर्श बैठक, 2020

प्रश्न-हाल ही में 17वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्री परामर्श बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कब आयोजित हुई?
(a) 28 अगस्त, 2020
(b) 29 अगस्त, 2020
(c) 25 अगस्त, 2020
(d) 30 अगस्त, 2020
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2020 को ‘17वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्री परामर्श बैठक’ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुई।
  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा वियतनाम के उद्योग और व्यापार मंत्री त्रान तुआन अन्ह ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • बैठक में सभी 10 आसियान देशों-ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम के व्यापार मंत्रियों ने भाग लिया।
  • मंत्रियों की चर्चा आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता (AITIGA) समीक्षा पर केंद्रित रही।
  • मंत्रियों ने दोनों पक्षों के बीच बढ़ते व्यापार संबंधों और मजबूत होते आर्थिक संबंधों की सराहना की।
  • मंत्रियों के समक्ष आसियान भारत व्यापार परिषद (AIBC) की रिपोर्ट रखी गई।
  • एआईबीसी की रिपोर्ट ने यह सिफारिश की है कि पारस्परिक लाभ के लिए AITIGA की समीक्षा की जाए।
  • भारत ने AIBC को मजबूत करने के लिए सुझाव भी दिए और फोरम ने दोनों पक्षों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए इन सुझावों पर विचार करने के लिए सहमति व्यक्त की।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1649703