परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस

प्रश्न-‘परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 29 अगस्त
(b) 23 अगस्त
(c) 27 अगस्त
(d) 25 अगस्त
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day Against Nuclear Tests) मनाया गया।
  • इस दिवस का उद्देश्य लोगों को परमाणु हाथियारों से होने वाले नुकसान एवं उसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना।
  • यह उस घटनाक्रम की याद में मनाया जाता है, जब 29 अगस्त, 1991 को कजाख्स्तान में परमाणु परीक्षण स्थल ‘सेमीपलातिंस्क’ (Semipalatinsk) को बंद कर दिया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 दिसंबर, 2009 को एक प्रस्ताव पारित कर प्रत्येक वर्ष ‘29 अगस्त’ को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि विश्वभर में परमाणु निरस्तीकरण के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वर्ष 1996 की परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT:Comprehensive Nuclear-Test-Ban-Treaty) एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
  • सीटीबीटी को विश्वभर में काफी समर्थन मिला है तथा 184 देशों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और 168 देशों ने इसे औपचारिक रूप से मंजूरी दी है।
  • करीब दो दशक पहले वजूद में आने के बावजूद ये संधि अभी लागू नहीं हो सकी है।
  • सीटीबीटी संगठन वियना (ऑस्ट्रिया) स्थित एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो इस संधि के लागू होने के साथ ही वजूद में आएगा।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/end-nuclear-tests-day