स्टेन ली

Stan Lee: Stars pay tribute to Marvel Comics pioneer, dead at 95

प्रश्न-हाल ही में स्टेन ली का निधन हो गया। वह थे-
(a) खेल पत्रकार
(b) कॉमिक्स लेखक
(c) वैज्ञानिक
(d) अभिनेता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2018 को प्रसिद्ध अमेरिकी कॉमिक्स लेखक स्टेन ली का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
  • वह मार्वेल कॉमिक्स के एडिटर-इन-चीफ थे।
  • उन्होने लगभग 57 वर्ष पहले 1961 में मार्वेल कॉमिक्स के लिए ‘द फैंटेस्टिक फोर’ बनाई।




  • बाद में इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर जैसे किरदार शामिल किए।
  • शरद देवरंजन और गौतम चोपड़ा ने स्टेन ली के साथ मिलकर एक भारतीय सुपरहीरो फिल्म ‘चक्र’ भी बनाई थी।
  • यह एक एनिमेशन फिल्म थी, जिसे कार्टून नेटवर्क के भारतीय संस्करण पर लांच किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://aajtak.intoday.in/story/marvel-comics-stan-lee-who-gave-characters-like-spider-man-iron-man-dead-at-95-tmov-1-1040345.html
https://www.bbc.com/news/world-us-canada-46189120
https://www.bbc.co.uk/news/entertainment-arts-46186552