इंटरनेशनल वोन कॉरमन विंग्स अवॉर्ड, 2018

CNES PRESIDENT JEAN-YVES LE GALL RECEIVES INTERNATIONAL VON KÁRMÁN WINGS AWARD

प्रश्न-8 नवंबर, 2018 को किस भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक को ‘इंटरनेशनल वोन कॉरमन विंग्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
(a) ए.एस.किरण कुमार
(b) जी. माधवन नायर
(c) जी. सतीश रेड्डी
(d) डॉ.के. सिवन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2018 को प्रसिद्ध भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए.एस. किरण कुमार को वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल वोन कॉरमन विंग्स अवॉर्ड’ (International Von Karman Wings Award) से सम्मानित किया गया।
  • इसके अलावा सीएनईएस के निदेशक जीन-यावेस ले गाल (Year Le Gall) को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।




  • यह पुरस्कार एयरोस्पेस हिस्टॉरिकल सोसाइटी और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ग्रेजुएट एयरोस्पेस लैबोरेट्रीज द्वारा प्रदान किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.isro.gov.in/update/25-apr-2018/shri-s-kiran-kumar-selected-to-receive-international-von-karman-wings-award-year
https://presse.cnes.fr/en/cnes-president-jean-yves-le-gall-receives-international-von-karman-wings-award