आईआईएम के नए बोर्डों के गठन की प्रक्रिया को मंजूरी

Government approves the process of constitution of new Boards of Governors for the IIMs as per the IIM Act 2017.

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) के नए बोर्डों के गठन से संबंधित संवैधानिक प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2007
(b) भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2009
(c) भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2016
(d) भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 के अंतर्गत भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) के नए बोर्डों के गठन से संबंधित संवैधानिक प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस अधिनियम के अंतर्गत मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (20) के नए बोर्डों के गठन की प्रक्रिया को अनुमोदित किया।
  • यह प्रक्रिया भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम 2017 की धारा 10 के प्रावधानों के अनुरूप है।




  • इसे विधि और न्याय मंत्रालय से परामर्श करने के बाद मंजूरी प्रदान की गई।
  • नई प्रक्रिया के तहत बोर्डों का गठन पूरा होने के पश्चात भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम के अंतर्गत नियम जारी किए जाएंगे, जिससे संचालन प्रक्रिया और स्पष्ट रूप से परिलक्षित होगी। भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम 2017 के तहत आईआईएम को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करने के साथ ही स्वायत्तता प्रदान की गई है।
  • इस अधिनियम के तहत ये संस्थान अपने छात्रों को डिग्री प्रदान कर सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/mhrd-gives-approval-for-new-board-of-governors-in-iims-1387530-2018-11-13
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184706