सीआरपीएफ के नए महानिदेशक

Rajiv Rai Bhatnagar appointed new CRPF chief

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) कृष्ण चौधरी
(b) आर.के.पचनंदा
(c) राजीव राय भटनागर
(d) के.जे. रमेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया।
  • वर्तमान में वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक हैं।
  • इस पद पर वह के. दुर्गा प्रसाद का स्थान लेंगे जो 28 फरवरी, 2017 को सेवानिवृत्त हो गए थे।
  • इनकी नियुक्ति से पूर्व सुदीप लखटकिया कार्यवाहक महानिदेशक थे।
  • राजीव राय भटननागर वर्ष 1983 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण की तिथि से 31 दिसंबर, 2019 तक या अगले आदेश तक रहेंगे ।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 27 जुलाई, 1939 को शाही प्रतिनिधि पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया।
  • जो 28 दिसंबर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के लागू होने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60634
http://www.jansatta.com/national/rajiv-rai-bhatnagar-1983-batch-ips-appointed-new-dg-crpf/309431/
http://www.thehindu.com/news/national/rajiv-rai-bhatnagar-appointed-crpf-chief/article18224506.ece