18वां विश्व सड़क सम्मेलन, 2017

18th IRF World Road Meeting, Delhi, 2017

प्रश्न-18वॉ विश्व सड़क सम्मेलन, 2017 कहां आयोजित किया जाएगा।
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) इटली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-17 नवम्बर 2017 के मध्य भारत में 18वें विश्व सड़क सम्मेलन, 2017 (WRM 2017-World Road Meeting, 2017) का आयोजन किया जायेगा।
  • 25 अप्रैल, 2017 को अंतरराष्ट्रीय सड़क संघ (International Road Federation) ने इसकी घोषणा की।
  • विश्व सड़क सम्मिलन सड़क अभियंताओं, सुरक्षा और परिवहन विशेषज्ञों और सड़क सुरक्षा उत्पादों का विनिर्माण करने वाली कंपनियों का वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा मंच है।
  • इस सम्मेलन में पूरे विश्व से 4,000 से अधिक प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे।
  • इस वर्ष के संस्करण का मुख्य विषय (Theme) ‘सुरक्षित सड़के और स्मार्ट गतिशीलता : आर्थिक विकास के इंजन’ (Safe Road and Smart Mobility: The Engines of Economic Growth) है।
  • ध्यातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय सड़क संघ एक गैर लाभकारी तथा गैर राजनीतिक संगठन है, जिसका गठन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद हुआ।
  • इसका लक्ष्य विश्वभर में बेहतर सड़क और संचार व्यवस्था विकसित करना तथा राष्ट्रीय सड़क निवेश का अधिकतम आर्थिक और सामाजिक लाभ उठाने में सहायक प्रमाणित होने वाली तकनीकी और प्रबंधन के प्रयोग में मदद करना है।

संबंधित लिंक
https://wrm2017.org/programme/
https://www.nrso.ntua.gr/18th-irf-world-road-meeting/
https://odishatv.in/nation/india-to-host-18th-world-road-meeting-209688/
http://auto.economictimes.indiatimes.com/news/industry/india-to-host-18th-world-road-meeting/58360336