सरकार द्वारा विद्रोही गुट HNLC को प्रतिबंधित किया गया

Meghalaya-based insurgent group HNLC banned by govt
प्रश्न-HNLC (हाइनीट्रेप नेशनल लिबरेशन कांउसिल) से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए-
(1): इसे हाल ही में भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
(2): यह खासी व जयंतिया आदिवासियों द्वारा संचालित समूह है।
उपर्युक्त में से सही कथन का चयन कीजिए-

(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 नवंबर, 2019 को भारत सरकार द्वारा मेघालय स्थित विद्रोही समूह HNLC (हाइनीट्रेप नेशनल लिबरेशन कांउसिल) को हिंसक एवं विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
  • इससे पूर्व इस समूह को 16 नवंबर, 2000 को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया था। लेकिन बाद में प्रतिबंध हटा लिया गया था।
  • HLNC का संचालन मेघालय के खासी व जयंतिया आदिवासियों द्वारा किया जाता है।
  • इस समूह ने धन जुटाने के लिए लोगों को डराना, धमकाना तथा पूर्वोत्तर के अन्य विद्रोही समूहों के साथ संबंध बनाए रखना जारी रखा था।
  • गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के तहत ‘गैर कानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम, 1967’ कानून के तहत इसे प्रतिबंधित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/meghalaya-based-insurgent-group-hnlc-banned-by-government/articleshow/72108146.cms?from=mdr

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/meghalaya-based-insurgent-group-hnlc-banned-by-government/articleshow/72108146.cms?from=mdr