नीति आयोग की 21वीं सदी के लिए स्वास्थ्य प्रणाली की योजना पर रिपोर्ट

NITI Aayog releases Report on Building a 21st Century Health System for India
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए
(A): ‘नये भारत के लिए स्वास्थ्य प्रणालियां: ब्लाकों का निर्माण-सुधार के लिये संभावित मार्ग’ नामक रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।
(B): रिपोर्ट में स्वास्थ्य के मुद्दे को केंद्र में रखकर भारत की स्वास्थ्य प्रणाली में संपूर्ण सुधार के लिए एक स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रस्तुत किया गया है।
कूटः

(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) (A) और (B) दोनों
(d) न तो (A), न ही (B)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 नवंबर, 2019 को नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बिल गेट्स की उपस्थिति में ‘नये भारत के लिये स्वास्थ्य प्रणालियांः ब्लाकों का निर्माण-सुधार के लिये संभावित मार्ग’ (Health System for a new India: building blocks-Potential Pathways to Reforms) नामक रिपोर्ट जारी किया।
  • इस कार्यक्रम में नीति आयोग के अधिकारी, नीति-निर्माता, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा जगत के प्रतिनिधि तथा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य के मुद्दे को नीति-निर्माण के केंद्र में रख कर भारत की स्वास्थ्य प्रणाली में संपूर्ण सुधार के लिए एक स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रस्तुत किया गया है।
  • रिपोर्ट में नीति आयोग ने भविष्य की स्वास्थ्य प्रणाली के लिए निम्नलिखित पांच मुख्य क्षेत्रों की पहचान की हैः
  • जन स्वास्थ्य के अपूर्ण एजेंडा को पूरा करना।
  • बड़ी बीमा कंपनियों में निवेश करके व्यक्तिगत स्वास्थ्य व्यय को घटाना।
  • सेवा वितरण को आपस में जोड़ना।
  • स्वास्थ्य सेवा का बेहतर खरीददार बनाने के लिए नागरिकों का सशक्तिकरण करना।
  • डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा से लाभ उठाना।
  • रिपोर्ट की प्रमुख सिफारिशें
  • आयोग ने अपने इस रिपोर्ट में यह सिफारिश की है कि देश में स्वास्थ्य प्रणाली के वित्त-पोषण ढांचे में इस तरह से बदलाव किया जाए, जिससे लोगों की जेब से बेवजह के खर्च में कमी आए तथा बड़े जोखिम वाले केस के लिए ज्यादा धन उपलब्ध हो सके।
  • रिपोर्ट में आयोग ने स्वास्थ्य प्रणाली में बदलाव के लिए सेवाओं की ‘रणनीतिक खरीदारी’ और स्वास्थ्य रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन का सुझाव दिया है।
  • आयोग ने ऐसे मध्यम वर्गीय लोगों के लिए हेल्थकेयर सिस्टम तैयार करने की वकालत की है, जो किसी भी पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम के दायरे में नहीं आते हैं।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194531

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/niti-aayog-report-paves-way-for-health-policys-future/article30006562.ece#