सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण

The Great American Eclipse

प्रश्न-21 अगस्त, 2017 को सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण लगा। इस सूर्यग्रहण को क्या नाम दिया गया?
(a) अमेरिकन 99 एक्लिप्स
(b) ग्रेट सन डीप
(c) ग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स
(d) ग्रेट अमेरिकन एलिक्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2017 को सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण लगा।
  • यह मुख्यतः अमेरिका और कनाडा में देखा गया।
  • इस सूर्यग्रहण को ‘ग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स’ नाम दिया गया है।
  • यह 99 वर्षों बाद अमेरिकी महाद्वीप में दिखाई देने वाला पूर्ण सूर्यग्रहण था।
  • वह खगोलीय स्थिति जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है और उसकी छाया पृथ्वी पर पड़ती है तब सूर्यग्रहण लगता है।

संबंधित लिंक
https://eclipse2017.nasa.gov/eclipse-who-what-where-when-and-how
http://www.foxnews.com/opinion/2017/08/23/great-american-eclipse-what-did-learn.html
https://www.nasa.gov/feature/2017-solar-eclipse-highlights