छात्रों हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

pradhan mantri suraksha bima yojana

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्रों के लिए निःशुल्क प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एम.बी.पी.जी महाविद्यालय, हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के लिए निःशुल्क प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ एवं शौर्य दीवार का लोकार्पण किया।
  • इस योजनान्तर्गत राज्य के सभी महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 2.50 लाख विद्यार्थियों का बीमा किया जाएगा।
  • राज्य के गरीब छात्रों की पढ़ाई हेतु अपने प्रदेश में 10 लाख रुपये और राज्य के बाहर उच्चशिक्षा की पढ़ाई हेतु विद्यार्थियों को 20 लाख रुपये तक का शैक्षणिक ऋण बैंकों के माध्यम से मिलेगा।
  • 15 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन के आधार पर दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बीमा योजनांतर्गत खोले गए खातों की पासबुक भी वितरित की गई।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/DIPR_UK/status/898965523253215232
http://www.uttarainformation.gov.in/news.php?id=21260
http://www.univarta.com/news/states/story/964856.html
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-chief-minister-trivandrum-rawat-unveils-bravery-wall-at-mbpg-college-1328083.html