यूरेशिया बुल्गारियन ओपन, 2017

bulgarian open

प्रश्न-17 अगस्त को संपन्न यूरेशिया बुल्गारियन ओपन, 2017 का पुरुष एकल खिताब लक्ष्य सेन ने किसे पराजित कर जीता?
(a) ज्वोनिमिर डुर्किंजाक
(b) मैथियास थिएरी
(c) एलेक्स ब्लार
(d) जेप्पी बे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता यूरेशिया बुल्गारियन ओपन, 2017 बुल्गारिया में संपन्न। (14-17 अगस्त, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-लक्ष्य सेन (भारत)
    उपविजेता-ज्वोनिमिर डुर्किंजाक (क्रोएशिया)
  • महिला एकल
    विजेता-निस्लीहान यिगित (तुर्की)
    उपविजेता-लुइसी हीम (जर्मनी)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मैथियास थियर्री एवं सोरेन टोफ्ट (दोनों डेनमार्क)
    उपविजेता-जेप्पी बे एवं रासमुस क्जेर (दोनों डेनमार्क)
  • महिला युगल
    विजेता-गैब्रिएला एवं स्टेफनी स्टोएवा (दोनों बुल्गारिया)
    उपविजेता-बेंगिशु इर्सेटिन एवं नाज्लीकान इंसी (दोनों तुर्की)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-एलेक्स ब्लार (बुल्गारिया) एवं इरिश टैबेलिंग (नीदरलैंड्स)
    उपविजेता-मैथियास थियर्री एवं एमिली ओलसट्रुप (दोनों डेनमार्क)
    16 वर्षीय लक्ष्य सेन का यह सीनियर वर्ग में देश के बाहर जीता गया पहला खिताब है।

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/results/2855/eurasia-bulgarian-open-2017/podium
http://www.firstpost.com/sports/bulgaria-open-lakshya-sens-spectacular-title-triumph-proves-hes-ready-to-beat-the-older-boys-3946345.html