टीसीआईएल के नए सीएमडी

seshagiri rao

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे टेलीकम्युनिकेशन्स कंस्लटेंट्स इंडिया लि. (TCIL) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया?
(a) संजीव भटनागर
(b) अनुपम श्रीवास्तव
(c) ए. शेषागिरि राव
(d) चित्रा बनर्जी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने ए. शेषागिरि राव को टेलीकम्युनिकेशन्स कंसलटेंट्स इंडिया लि. (TCIL) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।
  • वर्तमान में वह भारतीय रेल टेल निगम लि. (RCIL) के निदेशक है।
  • टीसीआईएल इंजीनियरी और परामर्श के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है, जो संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व में है।
  • इसकी स्थापना दूरसंचार, सिविल और सूचना प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों में विश्वभर के विकासशील देशों को भारतीय दूरसंचार विशेषज्ञता उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 1978 में की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/a-seshagiri-rao-appointed-cmd-of-tcil-117081701188_1.html
http://www.tcil-india.com/new/