विश्व का सबसे छोटा सर्जिकल रोबोट

Smallest surgical robot in the world

प्रश्न-हाल ही में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने शल्य चिकित्सा करने में सक्षम विश्व के सबसे छोटे रोबोट को विकसित किया है। इस सर्जिकल रोबोट का नाम है-
(a) एवेसम-ओ
(b) सर्जियस
(c) वर्सियस
(d) ईडी-209
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20-21 अगस्त, 2017 को प्रकाशित खबरों के अनुसार ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने शल्य चिकित्सा करने में सक्षम विश्व के सबसे छोटे रोबोट को विकसित किया है।
  • लगभग 100 वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की टीम ने मोबाइल फोन और अंतरिक्ष उद्योग हेतु विकसित की गई प्रौद्योगिकी का उपयेाग कर इस रोबोटिक आर्म का निर्माण किया।
  • इस सर्जिकल रोबोट का नाम ‘वर्सियस’ है।
  • यह रोबोट एक छिद्र के माध्यम से सर्जरी करने के लिए विकसित किया गया है।
  • मनुष्यों के बाजू की तरह दिखने वाला यह सर्जिकल रोबोट लैप्रोस्कोपिक विधि से की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सर्जरी करने में सक्षम है।
  • जिसमें हॉर्निया का ऑपरेशन, कोलोटेक्टल ऑपरेशन, प्रोस्टेट ग्रंथि के अलावा, नाक, कान एवं गले का ऑपरेशन भी शामिल है।
  • कैम्ब्रिज मेडिकल रोबोटिक्स के अनुसार इस रोबोट का नियंत्रण शल्य चिकित्सक 3डी स्क्रीन के माध्यम से कर सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://cmedrobotics.com/news/2016/cmr-reveals-versius-robotic-surgery-system/
https://www.theguardian.com/society/2017/aug/19/worlds-smallest-surgical-robot-versius-keyhole-hospital-revolution
http://www.amarujala.com/world/europe/britain-creates-worlds-smallest-surgical-robot
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-in-school/smallest-surgical-robot-in-the-world/article19542414.ece