एयर इंडिया के अंतरिम अध्यक्ष

Rajiv Bansal to be interim Air India chief

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे एयर इंडिया के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया?
(a) रवीश कुमार
(b) राजीव बंसल
(c) दीपक गुप्ता
(d) राजेश कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह अश्वनी लोहानी का स्थान लेंगे, जिन्हें रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।
  • राजीव बंसल वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/rajiv-bansal-takes-charge-as-air-india-cmd/articleshow/60208109.cms
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rajiv-bansal-to-be-interim-air-india-chief/articleshow/60194742.cms