भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा, 2017 (टेस्ट शृंखला)

India tour of Sri Lanka, 2017

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-श्रीलंका टेस्ट शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) रविचंद्रन अश्विन
(b) विराट कोहली
(c) शिखर धवन
(d) रवीन्द्र जडेजा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा। (20 जुलाई-6 सितंबर, 2017)
  • दौरे पर 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय मैचों की शृंखला तथा 1 ट्वेंटी-20 मैच खेला जाएगा।
  • भारत ने टेस्ट शृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए जीती।
  • भारत ने अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार विदेशी धरती पर 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए जीती है।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ शिखर धवन (भारत), शृंखला में सर्वाधिक 358 रन।
  • ‘शृंखला में सर्वाधिक विकेट’-17 रविचंद्रन अश्विन (भारत)
  • भारत ने शृंखला का पहला टेस्ट मैच 304 रनों से जीता।
  • रनों के लिहाज से यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है।
  • दूसरे टेस्ट मैच में रवीन्द्र जडेजा टेस्ट मैचों में सबसे तेज 150 विकेट (32वें टेस्ट में) लेने वाले विश्व के पहले बाएं हाथ के गेंदबाज (कुल छठवें) बने।
  • ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन ने यह उपलब्धि 34 टेस्ट मैचों में प्राप्त की थी।
  • शृंखला के दौरान अश्विन टेस्ट मैंचों में सबसे तेज 2000 रन तथा 275 विकेट प्राप्त (52 टेस्ट मैच) करने वाले खिलाड़ी बने।
  • न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने यह उपलब्धि 58 टेस्ट मैचों में प्राप्त की थी।
  • शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली सेंचुरी टेस्ट सेंचुरी (108 रन) बनाई।
  • विराट कोहली 8 टेस्ट सीरीज जीतने वाले प्रथम भारतीय कप्तान बन गए हैं।
  • विदेशों में विराट ने अब तक 29 मैचों में कप्तानी की है। इनमें से 19 जीते, 3 हारे और 7 ड्रॉ रहे।
  • श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल थे।

संबंधित लिंक
http://www.cricbuzz.com/cricket-series/2597/india-tour-of-sri-lanka-2017/matches
http://www.bcci.tv/sri-lanka-v-india-2017/results