विश्व स्नूकर चैंपियनशिप, 2016

World Snooker Championship 2016

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब निम्न में से किसने जीता?
(a) स्टीव डेविस
(b) मार्क सेल्बी
(c) डिंग जुन्हुई
(d) मैथ्यू स्टीवंस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बेटफ्रेड (Betfred) द्वारा प्रायोजित विश्व स्नूकर चैंपियनशिप (World Snookar Championship) 16 अप्रैल से 2 मई, 2016 के मध्य शेफील्ड (इंग्लैंड) में संपन्न हुई।
  • इंग्लैंड के मार्क सेल्बी ने चीन के डिंग जुन्हुई को फाइनल में 18-14 से पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
  • पराजित होने के बाद भी डिंग जुन्हुई एकमात्र ऐसे एशियाई खिलाड़ी बन गए जो इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तक पहुंचे।
  • उल्लेखनीय है कि इस जीत के साथ ही सेल्बी 13वें ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब दो बार प्राप्त किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldsnooker.com/tournaments/betfred-world-championship-2016/
http://www.worldsnooker.com/selby-lands-second-world-crown/
http://www.china.org.cn/sports/2016-05/03/content_38369150.htm