वाइस एडमिरल सुनील लनबा

Vice Admiral Sunil Lanba will be the next Chief of Naval Staff

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसको नौसेना अध्यक्ष (Chief of Naval Staff) नियुक्त किया?
(a) आर.के. धावेन
(b) सुनील लनबा
(c) दिनेश कुमार
(d) संजीव पाठक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2016 को केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल सुनील लनबा को नौसेना अध्यक्ष (Chief of Naval Staff) नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह वर्तमान नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर.के. धोवन का स्थान ग्रहण करेंगे, जो 31 मई, 2016 को सेवानिवृत्त होंगे।
  • वर्तमान में वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (FOC-IN-C) हैं।
  • उन्होंने 1 जनवरी, 1978 को भारतीय नौसेना के एक्जेक्यूटिव ब्रांच में कमीशन प्राप्त किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=144887
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Vice-Admiral-Sunil-Lanba-to-be-next-Navy-chief/articleshow/52123203.cms
http://www.thestatesman.com/news/latest-headlines/sunil-lanba-to-be-new-indian-navy-chief/140526.html