एक कर्मचारी -एक खाता

Epfo Launches a Special Drive :Mission Consolidation”One Empployee-One Account” on May Day

प्रश्न-‘रोजगार भविष्य निधि संगठन’ (EPFO) द्वारा ‘एक कर्मचारी-एक ईपीएफ खाता’ प्रारंभ किया गया-
(a) 2 अक्टूबर, 2015 को
(b) 1 दिसंबर, 2015 को
(c) 30 अप्रैल, 2016 को
(d) 1 मई, 2016 को
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2016 का केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने ईपीएफओ (Employment Provident Fund Organisation) के सदस्यों के लिए एक विशेष एकीकरण अभियान (एक कर्मचारी-एक ईपीएफ खाता’ शुरू किया।
  • ‘एक कर्मचारी-एक ईपीएफ खाता’ की पहल से आधार नवंबर तथा यूएएन (Universal Account Number) खाते के जरिए आईटी (Intormation Technology) आधारित सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
  • ‘एक कर्मचारी-एक खाता’ होने से ईपीएफ के सदस्यों को कई खातों को रखने की परेशानी से निजात मिलेगी।
  • जिससे ईपीएफओ के कर्मचारियों का काम आसान होगा तथा काम में पारदर्शिता व दक्षता आयेगी।
  • अप्रैल, 2016 के अंत तक 67716584 सदस्यों को यूएएन (Universal Account Number) जारी किया जा चुका है।
  • इस पहल से कोई भी ईपीएफ सदस्य ई-मेल, एसएमएस या ई-पासबुक के जरिए अपने खातों की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • 1.30 करोड़ यूएएन को आधार से जोड़ा जा रहा है और अभी तक विभिन्न संस्थानों द्वारा 1.03 करोड़ आधार डिजिटली प्रमाणित किए जा चुके हैं।
  • आधार एक्ट 2016 (26 मार्च, 2016) के लागू होने के बाद से ईपीएफओ ‘आधार’ को प्राथमिक पहचान बनाने जा रहा है।
  • एकीकृत खाते से जीवन पर्यन्त पीएफ की सदस्यता चलती रहती है तथा पीएफ, पेंशन व बीमा जैसी एकीकृत सेवा का लाभ लिया जा सकता है।
  • यूनिवर्सल खाता संख्या (UAN) के साथ केवाईसी (KYC) को जोड़कर कर्मचारियों के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू की जा रही है।
  • इस योजना के तहत सदस्य संख्या व डिजिटली प्रमाणित केवाईसी (KYC) ब्यौरे को पूरा करने के बाद धन वापसी के दावों पर ईपीएफओ को दिए जाने वाले 10% तक के प्रशासनिक अधिभार को वापस पाने के लिए दावा किया जा सकता है।
  • यह योजना 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 तक जारी रहेगी।
  • इस एकवर्षीय योजना हेतु ईपीएफओ निम्न कार्यवाहियां करेगा-नियमित अंतराल पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया में प्रचार अभियान चलाना।
  • खातों को आसानी से जोड़ने व स्थानांतरित करने के लिए एक सॉफ्टवेयर जारी किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=51679
http://www.epfindia.com/site_docs/PDFs/EPFO_PRESS_RELEASES/PressRelease_01052016.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=143612