शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य

Andhra Pradesh first state in the country to become Open Defecation Free in urban areas

प्रश्न-2 अक्टूबर 2016 तक शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य होगा-
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 30 अप्रैल 2016 की विज्ञप्ति के अनुसार आंध्र प्रदेश इस वर्ष 2 अक्टूबर, 2016 तक खुले में शौच से मुक्त अपने सभी शहरी क्षेत्रों के मामले में देश का प्रथम राज्य बनेगा।
  • आंध्र प्रदेश ने यह उपलब्धि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुभारंभ किए गये स्वच्छ भारत अभियान के दो वर्षों की अवधि में प्राप्त किया है।
  • शहरी क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण में अग्रणी बन चुके आंध्र प्रदेश को 2 अक्टूबर, 2016 तक सभी 100 नगर पालिकाओं में खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सकता है।
  • आंध्र प्रदेश में 13 जिले तथा 110 नगरपालिकायें है।
  • आंध्र प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 1,94,336 व्यक्तिग पारिवारिक शौचालयों के निर्माण के लक्ष्य की तुलना में 1,53,779 शौचालयों के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है और 104732 शौचालयों का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
  • शौचालय निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा 4 हजार रुपये प्रति शौचालय के साथ-साथ आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा भी 11 हजार रुपये प्रति शौचालय सहायता दी जा रही है।
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में, 110 नगरपालिकाओं के 3458 वार्डों में 100% डोर-टू-डोर कचरे की ढुलाई तथा पूरे राज्य के शहरी क्षेत्र के 89% वार्डों में कचरे की ढुलाई किया जा रहा है।
  • राज्य सरकार द्वारा नगरपालिकाओं के 6440 टन अपशिष्ट से प्रतिदिन 63 मेगावाट बिजली उत्पादित करने के लिए 10 अपशिष्ट ऊर्जा संयत्र निर्माण का निर्णय किया गया है। ये प्लांट्स वर्ष 2017-18 से आरंभ हो जायेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=142599
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=49663
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/ap-to-be-open-defecation-free-byoct-2/article8541652.ece