अनुबंधित श्रमिक भुगतान प्रबंधन प्रणाली के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ

Piyush Goyal Launches Portal for Contract Labour Payment Management System

प्रश्न-4 मई, 2016 को केंद्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के वेब पोर्टल ‘अनुबंधित श्रमिक भुगतान प्रबंधन प्रणाली’ का शुभारंभ किया?
(a) कोल इंडिया लिमिटेड
(b) नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड
(c) नार्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड
(d) वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई, 2016 को केंद्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के वेब पोर्टल ‘अनुबंधित श्रमिक भुगतान प्रबंधन प्रणाली’ (Contract Labour Payment Management System) का शुभारंभ किया।
  • यह वेब पोर्टल भ्रष्टाचार और ठेकेदारों द्वारा अनुबंधित कामगारों के शोषण पर रोक लगाएगा और अनुबंधित कामगारों को उचित एवं समय पर वेतन उपलब्ध कराने में सहायता करेगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से वेतन की गणना की जाएगी और यह वेतन सभी अनुबंधित श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे जमा करा दिया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=144704
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=144817
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=51752
http://www.uniindia.com/piyush-goyal-to-launch-portal-for-contract-labour-payment-management-system/business-economy/news/468501.html