विश्व शौचालय दिवस

World Toilet Day 2015

प्रश्न-‘विश्व शौचालय दिवस’ (World Toilet Day) मनाया जाता है?
(a) 15 नवंबर
(b) 19 नवंबर
(c) 20 नवंबर
(d) 18 नवंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंबर, 2015 को विश्व भर में ‘विश्व शौचालय दिवस’ (World Toilet Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में इस दिवस का विषय (Theme) ‘स्वच्छता एवं पोषण’ (Sanitation and Nutrition) है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संकल्प (A/RES/67/291) के माध्यम से 24 जुलाई, 2013 में 19 नवंबर को प्रतिवर्ष ‘विश्व शौचालय दिवस’ मनाने का निश्चय किया।
  • ‘विश्व शौचालय दिवस’ की टैग लाइन है- ‘हम इंतजार नहीं कर सकते’ (We Can’t Wait) जो महिलाओं और लड़कियों के लिए खुले में शौच को समाप्त करने के लिए आवश्यक तात्कालिक कार्यवाही की प्रेरणा देता है।
  • गौरतलब है कि संपूर्ण विश्व में 1 बिलियन लोग अब भी खुले में शौच करते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://worldtoilet.org/what-we-do/world-toilet-day/
http://www.un.org/en/events/toiletday/