वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2015

Global Terrorism Index-2015

प्रश्न-इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी ‘वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2015’ में आतंकवाद से सबसे प्रभावित देशों की सूची में प्रथम स्थान पर कौन-सा देश है?
(a) नाइजीरिया
(b) पाकिस्तान
(c) ईराक
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2015 को ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (IEP) द्वारा ‘वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2015 (Global Terrorism Index-2015) जारी किया गया।
  • वैश्विक आतंकवाद सूचकांक का यह तीसरा संस्करण है जिसने व्यवस्थित रूप से आतंकवाद के प्रभाव के अनुसार 162 देशों को रैंक प्रदान किया है।
  • आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देशों के इस सूचकांक में ईराक (स्कोर-10) लगातार तीसरी बार शीर्ष पर है।
  • इस सूचकांक में अफगानिस्तान (स्कोर-9.233) दूसरे, नाइजीरिया (स्कोर-9.213) तीसरे, पाकिस्तान (स्कोर-9.065) चौथे तथा सीरिया (8.108) पांचवें स्थान पर है।
  • वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2015 (GTI-2015) में शामिल 162 देशों में भारत को 7.747 स्कोर के साथ छठवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • गतवर्ष भी भारत छठवें स्थान पर था।
  • भारत में वर्ष 2013 से 2014 के दौरान 763 अतांकवादी घटनाएं हुईं जो 20 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती हैं।
  • वर्ष 2014 में आतंकवादी घटनाओं से हुई मौतों की संख्या 1 प्रतिशत बढ़कर 416 है।
  • वर्ष 2014 में संपूर्ण विश्व में आतंकवादी घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या 80 प्रतिशत बढ़कर 32,685 हो गई जो कि विगत वर्ष 2013 में 18,111 थी।
  • वर्ष 2014 में आतंकवादी घटनाओं में मारे गए 78 प्रतिशत लोग ईराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजीरिया और सीरिया से हैं।
  • वैश्विक आतंकवाद सूचकांक आतंकवाद के प्रभाव को मापने के लिए चार प्रकार के संकेतकों का उपयोग करता है-आतंकवादी घटनाओं की संख्या, मौतों की संख्या, हताहतों की संख्या और संपत्ति के नुकसान का स्तर।
  • ध्यातव्य है कि पहली बार ‘वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 4 दिसंबर, 2012 को जारी किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://economicsandpeace.org/wp-content/uploads/2015/11/Global-Terrorism-Index-2015.pdf