वर्षांत समीक्षा, 2017: खान मंत्रालय

YEAR END REVIEW – 2017- Ministry of Mines

प्रश्न-‘स्वच्छ आइकॉनिक सिटी’ पहल के अंतर्गत नाल्को (NALCO) ने किस मंदिर को सौंदर्यीकरण हेतु अंगीकृत किया है?
(a) जगन्नाथ मंदिर, पुरी
(b) कामाख्या मंदिर
(c) लिंगराज मंदिर
(d) सूर्य मंदिर, कोणार्क
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2017 को खान मंत्रालय द्वारा वर्षांत समीक्षा 2017 जारी की गई।
  • इससे संबंधित प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-
  • वर्ष 2015 में खान एवं खनिज विकास तथा विनियम अधिनियम, 1957 संशोधित किया गया था।
  • मंत्रालय द्वारा 20 मई, 2015 को मिनरल ऑक्सन रूल्स, 2015 अधिसूचित किया गया।
  • 30 नवंबर, 2017 को मिनरल ऑक्सन रूल में संशोधन किया गया।
  • 7 अप्रैल, 2017 को विविध भूभौतिक संभावना वाले क्षेत्रों के मल्टी-सेंसर जियोफिजिकल सर्वे का उद्घाटन किया गया।
  • राष्ट्रीय खनिज नीति, 2008 की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
  • मंत्रालय द्वारा खनन में सतत विकास रूपरेखा (SDF) के कार्यान्वयन के लिए खानों की स्टार रेटिंग प्रणाली अपनाई गई है।
  • मंत्रालय द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय विपरीत प्रभाव के बिना समावेशी विकास, खनन गतिविधियां जारी रखने के लिए सतत विकास रूपरेखा की शुरूआत की गई थी।
  • ‘माइनिंग सर्विलांस सिस्टम’ (MSS) एक उपग्रह आधारित निगरानी प्रणाली है जिसका लक्ष्य स्वचालित सुदूर संवेदन संग्रहण तकनीक से अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाकर उत्तरदायी खनिज प्रशासन तंत्र की स्थापना करना है।
  • अकादमिक एवं अनुसंधान कार्यक्रमों की भागीदारी पर भारतीय भू-भौतिकी सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (GSITI) और भारतीय प्रौद्योगिकी संसाधन, हैदराबाद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
  • स्वच्छता आइकॉनिक सिटी पहल के अंतर्गत नाल्को (NALO) ने जगन्नाथ मंदिर, पुरी को अंगीकृत किया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174822