गंगा स्वच्छता अभियान में चार सहायक नदियां शामिल

ganga swachata abhiyan assistant rivers hinden kali ram ganga and gomti included

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने गंगा स्वच्छता अभियान में गंगा की चार सहायक नदियों को शामिल किया। इनमें से कौन-सी नदी शामिल नहीं है?
(a) हिंडन
(b) काली
(c) गोमती
(d) सरयू
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने गंगा नदी को निर्मल एवं अविरल बनाने की पहल में पहली बार इसकी चार सहायक नदियों हिंडन, काली, रामगंगा तथा गोमती को ‘गंगा स्वच्छता अभियान’ में शामिल किया।
  • उल्लेखनीय है कि अभी पहले चरण में गंगा की इन चार सहायक नदियों को शामिल किया गया।
  • अगले चरण में कुछ अन्य सहायक नदियों शामिल किया जाएगा।
  • गंगा स्वच्छता अभियान में शामिल इन नदियों के तटों पर नमामि गंगा मिशन के तहत जलमल शोधन संयंत्र (STP) लगाया जाएगा।
  • गौरतलब है कि गंगा नदी की सहायक नदियों के माध्यम से औद्योगिक प्रदूषण एवं इनके तट पर स्थित शहरों से निकलने वाले कचरे नदी में प्रदूषण के लिए काफी हद तक जिम्मेदार माने जाते हैं।
  • काली और रामगंगा नदी को ऐसी नदी के रूप में चिन्हित किया गया है जिसके किनारों पर चमड़ा, कागज, लुगदी, चीनी उद्योगों की बहुलता है।
  • इन उद्योगों का कचरा इन नदियों में बहाया जा रहा है।
  • इसके कारण नदी में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ने की बात सामने आई है।

संबंधित लिंक
http://zeenews.india.com/hindi/india/ganga-swachata-abhiyan-assistant-rivers-hinden-kali-ram-ganga-and-gomti-included/360463
https://www.mphindinews.in/2017/12/ganga-swachata-abhiyan-assistant-rivers-hinden/