लोकसभा की पहली महिला महासचिव

Snehlata Shrivastava appointed first woman Lok Sabha Secretary General

प्रश्न-हाल ही में कौन लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुई?
(a) रामा देवी
(b) वी. एन. सरना
(c) स्नेहलता श्रीवास्तव
(d) डॉ. दीपा माथुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2017 को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्नेहलता श्रीवास्तव लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुईं।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 1 दिसंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2018 तक रहेगा।
  • इस पद पर वह अनूप मिश्रा का स्थान लेंगी।
  • गौरतलब है कि रामा देवी राज्य सभा की पहली महिला महासचिव रह चुकी हैं।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/nation/2017/nov/28/snehlata-shrivastava-appointed-first-woman-lok-sabha-secretary-general-1713212.html
http://www.timesnownews.com/india/article/snehlata-shrivastava-is-first-woman-secretary-general-of-lok-sabha-sumitra-mahajan-anoop-mishra/135640