एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र दिव्यांगजन दशक, 2013-2022 की उच्च स्तरीय अंतःसरकारी मध्य बिन्दु समीक्षा बैठक

High Level Inter-Governmental Mid-Point review meeting of Asia and Pacific Decade for Persons with Disabilities, 2013-2022

प्रश्न-27 नवंबर से 1 दिसंबर, 2017 के मध्य ‘एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र दिव्यांगजन दशक, 2013-2022 की उच्च स्तरीय अंतःसरकारी मध्य-बिन्दु समीक्षा बैठक’ कहां आयोजित की गई है?
(a) बीजिंग
(b) न्यूयार्क
(c) टोक्यो
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 नवंबर से 1 दिसंबर, 2017 के मध्य ‘एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र दिव्यांगजन दशक, 2013-2022 की उच्च स्तरीय अंतःसरकारी मध्य-बिन्दु समीक्षा बैठक’ (High-Level Intergovernmental Meeting on the Mid-point Review Meeting of the Asian and Pacific Decade for Person with Disabilities, 2013-2022) का आयोजन बीजिंग, चीन में किया जा रहा है।
  • इस बैठक का आयोजन संयुक्त राष्ट्र एशिया एवं प्रशांत आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (UNESCAP) द्वारा चीन की सरकार के सहयोग से किया गया।
  • इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए ‘अधिकार को वास्तविक बनाने हेतु’ इंचियोन रणनीति के संदर्भ में वर्ष 2017 के मध्य बिन्दु में दशक के दौरान सदस्य देशों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा करना है।
  • गौरतलब है कि इंचियोन रणनीति का अंगीकरण दिव्यांगजनों के अधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र संधि में वर्णित लक्ष्यों को अर्जित करने हेतु किया गया है।
  • बैठक का एक अन्य उद्देश्य इंचियोन रणनीति एवं सतत विकास के लिए 2030 के एजेंडा के बीच समन्वय को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकलांगता समावेशी समाजों के निर्माण के लिए भविष्य की नीति कार्यवाही पर विचार-विमर्श करना है।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173923
http://www.unescap.org/events/high-level-intergovernmental-meeting-midpoint-review-asian-and-pacific-decade-persons
http://news.xinhuanet.com/english/2017-12/01/c_136791730.htm