भारत का 48वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2017

International Film Festival of India

प्रश्न-20-28 नवंबर, 2017 के दौरान गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) पीटर ग्रीन अवे
(b) निकीता मिखाकोव
(c) अमिताभ बच्चन
(d) एटम इगोयन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20-28 नवंबर, 2017 के मध्य भारत का 48वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (48th International Film Festival of India) पणजी, गोवा में संपन्न हुआ।
  • इस वर्ष कनाडा को 48वें आईएफएफआई 2017 में फोकस देश के रूप में चुना गया था।
  • इस वर्ष के आईएफएफआई की थीम ‘कहानियों के जरिए विश्व से जुड़ाव’ थी।
  • 21 नवंबर, 2017 को प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी ने 48वें आईएफएफआई के पैनोरमा का उद्घाटन किया।
  • उद्घाटन के दौरान भारतीय पैनोरमा 2017 श्रेणी के अंतर्गत आईएफएफआई की 26 फीचर और 16 गैर-फीचर फिल्मों के आधिकारिक चयन से दर्शकों को परिचित कराया गया।
  • आईएफएफआई-2017 में 82 से ज्यादा देशों की लगभग 195 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
  • जिनमें से 10 विश्व प्रीमियर, 10 एशियाई और अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर और 64 से अधिक भारतीय प्रीमियर थे।
  • इस समारोह में फिल्मों के प्रदर्शन का शुभारंभ भारत में निर्मित ईरानी मास्टर माजिद माजीदी की पहली फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ (Beyond the Clouds) के प्रदर्शन से हुआ। जबकि महोत्सव का समापन पाब्लो सीजर की इंडो-अर्जेंटीना का सह-प्रोडक्शन ‘थिंकिंग ऑफ हिम’ (Thinking of him) से हुआ। यह फिल्म गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के जीवन के एक प्रसंग पर आधारित है।
  • इस महोत्सव की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डेन पीकॉक पुरस्कार (स्वर्ण मयूर पुरस्कार) मोरक्को में जन्में फ्रांस के निर्देशक सेबिल केम्पिलो द्वारा निर्देशित फिल्म ‘120 बैटलमेंट्स पर मिनट’ (120 बिट्स पर मिनट) को प्रदान किया गया।
  • यह फिल्म वर्ष 1990 के दशक में फ्रांस में फैली समलैंगिकता एवं एड्स महामारी की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसका वर्ल्ड प्रीमियर वर्ष 2017 के कांस फिल्म महोत्सव में हुआ था।
  • चीन की निर्देशक विवियन क्यू (Vivian Qu) ने अपनी फिल्म ‘एंजेल्स वियर व्हाइट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष का पुरस्कार नहुएल पेरेज बिस्कायर्ट (Nahuel Perez Biscayart) को उनकी ‘फिल्म 120 बिट्स’ पर मिनट’ के लिए प्रदान किया गया।
  • पार्वती थिरुवोथ कोट्टूवत्ता (Parvathy Thiruvoth Kottuvatta) को उनकी मलयाली फिल्म ‘टेक-ऑफ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
  • प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म व्यक्तित्व का पुरस्कार (Indian Film Personality of The Year) प्रदान किया गया।
  • 48वें आईएफएफआई में कनाडा के फिल्मकार एटम इगोएन (Atom Egoyan) को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • मराठी फिल्म ‘क्षितिज-ए होरिजन’ (Kshitij A Horizon) को आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल प्रदान किया गया।
  • इस महोत्सव में विश्व की पहली संस्कृत भाषा में बनी 3डी फिल्म ‘अनुरक्ति’ का प्रदर्शन किया गया।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/iffi-2017-complete-list-of-winners-closing-ceremony-see-photos-4958866/
http://iffigoa.org/
http://iffigoa.org/2017-country-focus-canada/
http://iffigoa.org/2017-opening-film-beyond-the-clouds/
http://iffigoa.org/closing-film-thinking-of-him/
http://ddinews.gov.in/iffi/worlds-first-3d-sanskrit-film-screened-iffi