लियोनल मेसी

Lionel Messi retires from international football

प्रश्न-26 जून, 2016 को किस स्टार अर्जेंटीनियाई खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया?
(a) सर्जियो रोमेरियो
(b) लियोनल मेसी
(c) मार्कोस रोजो
(d) लुकास बिग्लिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2016 को स्पेनिश क्लब बार्सिलोना और अर्जेंटीना के लिये खेलने वाले फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया।
  • 29 वर्षीय मेसी ने संन्यास की घोषणा कोपा अमेरिका सेन्टेनेरियो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट के दौरान कोई गोल न कर पाने के बाद की।
  • मेसी चार बार (2010, 2011, 2012, 2015) फीफा बैलोन डी’ओर पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र फुटबॉल खिलाड़ी हैं।
  • जिसमें से तीन उन्होंने लगातार जीते हैं।
  • वर्ष 2009 में मेमी ने ‘बैलोन डी’ओर तथा ‘फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता था।
  • वर्ष 2010 में बैलोन डी’ओर तथा फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड को मिलाकर फीफा बैलोन डी’ओर पुरस्कार की स्थापना हुई।
  • वार्सिलोना की ओर से खेलते हुए इन्होंने 8 ला लीगा, 4 यूएफा (UEFA) चैंपियन लीग तथा 4 कोपा डेल रे खिताब जीते हैं।
  • मेसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्जेंटीना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।
  • कोपा अमेरिका सेन्टेनेरियो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अमेरिका के विरुद्ध अपना 55वां गोल करके मेसी ने यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड गैब्रिएल बतिस्तुता के नाम था जिन्होंने अर्जेंटीना की ओर से सर्वाधिक 54 गोल किए थे।
  • मेसी के साथ ही उनके साथी जेवियन माशरैनो ने भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://edition.cnn.com/2016/06/27/football/copa-america-lionel-messi/
http://www.dailymail.co.uk/sport/football/article-3661620/Lionel-Messi-sensationally-quits-Argentina-team-losing-final-three-years.html
http://www.bbc.com/sport/football/36637591
http://abpnews.abplive.in/sports/lionel-messi-quits-international-football-after-copa-loss-401534/