ऑपरेशन ‘संकट मोचन’

Operation Sankat Mochan

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने कहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन ‘संकटमोचन’ चलाया?
(a) ईराक
(b) सोमालिया
(c) दक्षिण सूडान
(d) यमन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई, 2016 को केंद्र सरकार ने दक्षिण सूडान में जारी गृहयुद्ध में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन संकटमोचन शुरू किया।
  • विदेश मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से इस ऑपरेशन को प्रारंभ किया।
  • इस अभियान की अगुवाई विदेश मामलों के राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह कर रहे हैं।
  • इसके तहत दक्षिण सूडान के शहर जूबा के लिए दो सी-17 सैन्य परिवहन विमान गए हुए हैं ताकि वहां फंसे लगभग 300 से अधिक भारतीयों को निकाला जा सके।
  • गौरतलब है कि गत वर्ष भी जनरल वी.के. सिंह ने संघर्ष प्रभावित यमन से लगभग 4,000 भारतीयों को निकलने के अभियान की निगरानी की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/MEAIndia/status/753388099791622145?ref_src=twsrc%5Etfw
http://www.ddinews.gov.in/Hindi/Home%20-%20Headlines/Pages/southsudan.aspx