महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी

2016 Women's Hockey Champions Trophy

प्रश्न-26 जून, 2016 को संपन्न महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब रिकॉर्ड 7वीं बार किस देश ने जीता?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) नीदरलैंड्स
(d) अर्जेंटीना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • महिला हॉकी खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का 22 वां संस्करण 18 से 26 जून, 2016 के मध्य लंदन (यूके) में संपन्न हुआ।
  • अर्जेंटीना ने फाइनल में नीदरलैंड्स को 2-1 से पराजित कर लगातार तीसरी एवं रिकॉर्ड सातवीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब (स्वर्ण पदक) जीत लिया।
  • अमेरिका ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया को पेनाल्टी शूट आउट में 1-0 से पराजित कर कांस्य पदक जीत लिया।
  • ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब कार्ला रेबेची, अर्जेंटीना को प्रदान किया गया।
  • अन्य प्रदत्त मुख्य पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • शीर्ष गोल-स्कोरर-कार्ला रेबेची (अर्जेंटीना)
  • सर्वश्रेष्ठ गेलकीपर-जॉयसी सोमब्रोइक (नीदरलैंड्स)
  • यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-मारिया जोस ग्रैनाट्टो (अर्जेंटीना)
  • आगामी महिला चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 17-25 नवंबर, 2018 के मध्य अर्जेंटीना में किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://fih.ch/events/champions-trophy/2016-womens-champions-trophy/pools-matches/matches/
http://stats.fih.ch/#women
http://fih.ch/events/champions-trophy/2016-womens-champions-trophy/news/argentina-claim-record-seventh-champions-trophy-title/