सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अमेरिका यात्रा

Nitin Gadkari on US visit

प्रश्न-भारत की तटरेखा की लंबाई कितनी है?
(a) 7516.6 किमी.
(b) 6500 किमी.
(c) 5400 किमी.
(d) 4200 किमी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक सप्ताह की अमेरिका यात्रा के कार्यक्रमानुसार 10 जुलाई, 2016 को वाशिंगटन पहुंचे।
  • उन्होंने 11 जुलाई को अमेरिका के यातायात सचिव एंथनी फॉक्स से आपसी हित के कई परियोजनाओं पर बातचीत की।
  • अपनी यात्रा के दौरान श्री गडकरी ने राजमार्ग विकास, सड़क अभियांत्रिकी, सड़क सुरक्षा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में हरित ईंधन के प्रयोग संबंधी तकनीकी क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को विस्तार देने की कोशिश की।
  • उन्होंने ढांचागत विकास के लिए 50-60 बिलियन डॉलर विदेशी निवेश और समुद्री क्षेत्र में बंदरगाह आधारित आर्थिक विकास एवं जल परिवहन आदि के लिए 100 बिलियन डॉलर का निवेश लक्षित किया है।
  • वह अटलांटिक काउंसिल द्वारा आयोजित ‘भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास की झांकी’ (A Window into India’s Infrastructre Developement) कार्यक्रम में भी भाग लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146946
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52882
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/nitin-gadkari-to-seek-infra-investment-during-his-week-long-us-visit/articleshow/53139777.cms