रूस, ईरान, उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध

US House passes Russia, Iran, North Korea sanctions bill

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने हेतु एक विधेयक पारित किया। इस विधेयक के पक्ष में कितने मत पड़े?
(a) 315
(b) 395
(c) 419
(d) 421
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2017 को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा रूस, ईरान उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने हेतु एक विधेयक पारित किया गया।
  • इस विधेयक के पक्ष में 419 मत और विरोध में 3 मत पड़े।
  • 27 जुलाई, 2017 को सीनेट ने इस विधेयक को 2 के मुकाबले 98 मतों से पारित किया।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 में रूस के कथित हस्तक्षेप और ईरान तथा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों के फलस्वरूप यह कदम उठाया गया है।
  • इस विधेयक के अनुसार सदन के पास राष्ट्रपति द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को निरस्त करने का अधिकार होगा।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/07/25/politics/iran-sanctions-bill/index.html
http://www.dw.com/en/us-house-passes-russia-iran-north-korea-sanctions-bill/a-39835074
http://aajtak.intoday.in/story/us-massive-voting-to-ban-russia-iran-and-north-korea-1-943280.html
https://khabar.ndtv.com/news/world/after-the-senate-approval-the-banned-sanctions-bill-on-russia-and-north-korea-reached-trump-1730197