अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस

International Tiger Day 2017

प्रश्न-29 जुलाई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ मनाया गया। भारत सरकार ने बाघों के संरक्षण हेतु ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरूआत कब की थी?
(a) वर्ष 1992
(b) वर्ष 1973
(c) वर्ष 1990
(d) वर्ष 1975
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जुलाई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ (International Tiger Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व  में  बाघों के निवास के संरक्षण, विस्तार तथा उनकी स्थिति के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
  • वर्ष 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बाघ सम्मेलन में 29 जुलाई को प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • इस सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने संकल्प लिया था कि वर्ष 2022 तक वे बाघों की आबादी दुगुनी कर देंगे।
  • दरअसल अवैध शिकार और वनों के नष्ट होने के कारण विश्व के कई देशों में बाघों की संख्या में काफी गिरावट आई है।
  • वर्ष 2016 में बाघ की आबादी वाले 13 देशों में कुल 3,948 बाघ हैं।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार ने बाघों के संरक्षण के लिए वर्ष 1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरूआत की थी।
  • वर्तमान में भारत में कुल 50 टाइगर रिजर्व कोर और बफर क्षेत्र (Tiger Reserves Care and Buffer Areas) हैं।
  • वर्ष 2016 में भारत में कुल बाघों की संख्या 1,706 थी।
  • इस वर्ष यह दिवस “Fresh Ecology for Tigers Protection” के नारे के साथ मनाया गया।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/MODIfyingBHARAT/status/891166830810640385
http://support.wwfindia.org/tigers/#
http://www.wwfindia.org/?16641/Poaching-continues-to-pose-severe-threat-to-tigers-in-SE-Asia
http://www.unep.org/stories/story/jacqueline-fernandez-%E2%80%93-international-tiger-day-july-29-2017
https://thehimalayantimes.com/nepal/7th-world-tiger-day-to-be-marked-on-saturday/