विश्व आर्थिक दृष्टिकोण अद्यतन, जुलाई 2017

World Economic Outlook Update, July 2017

प्रश्न-23 जुलाई, 2017 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा प्रकाशित ‘विश्व आर्थिक दृष्टिकोण अद्यतन, जुलाई 2017’ के अनुसार, वर्ष 2016 के लिए भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत आकलित की गई?
(a) 7.1
(b) 7.2
(c) 7.7
(d) 7.4
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जुलाई, 2017 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने विश्व आर्थिक दृष्टिकोण अद्यतन, जुलाई 2017 (World Economic Outlook Update, July 2017) प्रकाशित किया।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2016 में वैश्विक विकास दर 3.2 प्रतिशत आकलित की गई, जिसके वर्ष 2017 में 3.5 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में 3.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • वैश्विक विकास दर ‘विश्व आर्थिक दृष्टिकोण अद्यतन अप्रैल, 2017’ आकलित अनुमानों के बराबर है।
  • इस रिपोर्ट में वर्ष 2016 में भारत की संवृद्धि दर 7.1 प्रतिशत आकलित की गई है।
  • जिसके वर्ष 2017 में 7.2 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • भारत की विकास दर अप्रैल, 2017 में आकलित अनुमानों के बराबर है।
  • ब्रिक्स (BRICS) देशों में वर्ष 2016 में सर्वाधिक विकास दर भारत (7.1 प्रतिशत) की रही। उसके बाद चीन (6.7 प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (0.3 प्रतिशत), रूस (-0.2 प्रतिशत) तथा ब्राजील (-3.6 प्रतिशत) का स्थान है।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था के अन्य प्रमुख उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
  • आईएमएफ ने वर्ष 2017 तथा 2018 में चीन की क्रमशः 6.7 प्रतिशत तथा 6.4 प्रतिशत संवृद्धि दर की तुलना में भारत की संवृद्धि दर क्रमशः 7.2 तथा 7.7 प्रतिशत अनुमानित किया है।
  • उन्नत अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर वर्ष 2016 में 1.7 प्रतिशत आकलित की गई है जिसके वर्ष 2017 में 2.0 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इन अनुमानों में संयुक्त राज्य अमेरिका की विकास दर वर्ष 2016 में 1.6 प्रतिशत आकलित की गई है, जिसके वर्ष 2017 और 2018 में 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • यूरो क्षेत्र की विकास दर वर्ष 2016 में 1.8 प्रतिशत आकलित की गई है, जिसके वर्ष 2017 में 1.9 प्रतिशत तथा 2018 में 1.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • उभरते बाजार तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं (Emerging Market and Developing Economics) की विकास दर वर्ष 2016 में 4.3 प्रतिशत आकलित की गई है, जिसके वर्ष 2017 में 4.6 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

संबंधित लिंक
http://www.imf.org/external/mmedia/view.aspx?vid=5516540946001
http://www.imf.org/en/Publications/WEO/Issues/2017/07/07/world-economic-outlook-update-july-2017